code,pre{-webkit-user-select:text;overflow:auto; font-size:smaller;font-family:monospace;color:#333} pre{resize:auto;padding:1em!important; white-space:pre-wrap;word-wrap:break-word; border:1px solid #25b327; border-left:5px solid #25b327; font-style:italic!important}
script type='text/javascript'> if (typeof document.onselectstart != "undefined") { document.onselectstart = new Function("return false"); } else { document.onmouseup = new Function("return false"); document.onmousedown = new Function("return false"); }

सोमवार, 18 मार्च 2024

मोहब्बत

वो तेरा मुस्कुराना, वो पलकें गिराना

गिराकर उठाना, उठाकर गिराना,

वो तेरी अदाएं, वो नखरे, वो शरारत

सिखाया है तुमने मुझको करना मोहब्बत।



वो कदमों की आहट, वो धीरे से चलना

चल चल के रुकना, रुक रुक के चलना,

वो पहली चाहत, वो हालत, वो नजाकत

सिखाया है तुमने मुझको करना मोहब्बत।


वो चांदनी रातों में मिलना-मिलाना

मेरे न आने पर तेरा रूठ जाना,

वो मेरा तुझको मनाना कयामत कयामत

सिखाया है तुमने मुझको करना मोहब्बत।


वो मुझसे ही बातें, मुझी से छुपाना

छुपाते छुपाते फिर मुझको बताना,

वो बातें बनाना, मुझे समझाना, वो तेरी शराफत

सिखाया है तुमने मुझको करना मोहब्बत।


वो मुझे न देखने पर तेरे चेहरे का उतरना

मुझे देखते ही तेरे चेहरे का निखरना।

वो तन्हाई, वो उलझन, वो मुझसे अदावत

सिखाया है तुमने मुझको करना मोहब्बत।।


©️®️ #AVSI ✍️




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thankew 😊😊😊

पिता

अपने खातिर नहीं कभी, जो अपनों की खातिर जीता है। वो मेरे आदर्श, वो मेरे पिता हैं।। हमने खाया पर कैसे खाया? ये जो जानता है। वो मेरे आदर्श, वो ...