code,pre{-webkit-user-select:text;overflow:auto; font-size:smaller;font-family:monospace;color:#333} pre{resize:auto;padding:1em!important; white-space:pre-wrap;word-wrap:break-word; border:1px solid #25b327; border-left:5px solid #25b327; font-style:italic!important}
script type='text/javascript'> if (typeof document.onselectstart != "undefined") { document.onselectstart = new Function("return false"); } else { document.onmouseup = new Function("return false"); document.onmousedown = new Function("return false"); }

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

हनुमान

 रूद्र के अवतार हैं, रूद्र जैसे सख्त हैं

राम नाम सुन पिघल जाएं, ऐसे राम भक्त हैं

भक्तों पर कृपालु, वो बड़े दयावान हैं

वो राम भक्त हैं, वो पवन पुत्र हनुमान हैं


दीन-दुखियों के रखवाले, साधु-संतों के सहारे

डूबती नैय्या को वो ही, लगाते हैं किनारे

दौड़े-दौड़े चले आते हैं, वो संकट को हरने

जब हो बेसहारा कोई उनको, हृदय-मन से पुकारे


राम-लखन को बचाया, उनको रस्ता दिखाया

हर संकट में रहे खड़े, बनकर उनकी छाया

उनकी प्रभु भक्ति के आगे, कोई टिक न पाया

मां सीता को ढूंढा, उन्होंने ही लंका जलाया


बल-बुद्धि के स्वामी, वो हैं अन्तर्यामी

चारों युग में उनका प्रताप, वो तीनों लोकों के स्वामी

वो हैं धर्मी के रक्षक, वो हैं विधर्मी के भक्षक

उन्हीं का अनुसरण कर, बने जग धर्म पथगामी


युग युग में रहें बहते, वो बनके सनातनियों में रक्त हैं

राम नाम सुन पिघल जाएं, ऐसे राम भक्त हैं

हर हिन्दू के गर्व वो, हर हिन्दू के अभिमान हैं

वो राम भक्त हैं, वो पवन पुत्र हनुमान हैं।।


©️®️ #AVSI ✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thankew 😊😊😊

पिता

अपने खातिर नहीं कभी, जो अपनों की खातिर जीता है। वो मेरे आदर्श, वो मेरे पिता हैं।। हमने खाया पर कैसे खाया? ये जो जानता है। वो मेरे आदर्श, वो ...